अगर आप भी Airtel, Jio, Vi, और BSNL के यूजर्स है|तो यह होने वाले बदलाव आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है|क्योंकि TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करने का निर्देश दिया है| जिसमें कॉलिंग की सुविधा शामिल हो लेकिन डाटा पैक शामिल ना हो| इसके अलावा टेलीफोन कंपनियों के लिए कुछ नए नियम भी बदलने वाले हैं| नए नींबू के तहत कंपनियों द्वारा नए ऑप्टिकल फाइबर और टावर भी लगाए जाएंगे इसके साथ ही फर्जी सिम चलाने वालों के ऊपर सरकार द्वारा एक्शन भी लिए जाएंगे|आई इन सारे नियमों को डिटेल में जानते हैं|
TRAI का आदेश लाने होंगे सस्ते रिचार्ज
TRAI का कहना था कि टेलीकॉम कपनियो ( Airtel, Jio, Vi, Bsnl ) को ऐसे प्लान लाने पर विचार करना चाहिए जिनकी कीमत कम हो| साथ ही इन प्लांस में कॉलिंग SMS मिलने चाहिए| TRAI ने कहा था कि इस से यूजर्स को मदद मिलेगी जो 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है| और जो अभी भी 2G मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं|यह सारी सुविधा यूजर्स के लिए कॉफी फायदेमंद साबित होती है| साथ ही इनके रिचार्ज की कीमत भी बहुत कम होगी
कब होंगे रीचार्ज सस्ते
TRAI की तरफ से अभी तक आदेश में बदलाव नहीं किए गए हैं| अगर बदलाव नहीं होता है तो टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते रिचार्ज लाने होंगे| एक बार सस्ता रिचार्ज आने के बाद यूजर्स पर डिपेंड करेगा कि वे अलग-अलग सुविधाए हासिल करना चाहते हैं या मौजूदा प्लेन ही खरीदना चाहते हैं| मौजूदा प्लान में यूजर्स को डाटा प्लान खरीदना होता है और इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS कीसुविधा दी जाती हैं और इसी के चलते यह कहां जा रहा है कि 25 जनवरी तक रिचार्ज सस्ते हो जाएंगे|
1 जनवरी 2025 के नए नियम
1 जनवरी 2025 से राइट ऑफ वे (ROW) रूल लागू हो रहा है इसे सितंबर में टेलीकॉम एक्ट में शामिल किया गया था| लेकिन नियम प्रभावी रूप से 1 जनवरी 2025 से लागू होने जा रहे हैं| ट्राई ने सांप तौर पर कहां है कि इन नए नियमों को सभी कंपनियों को फॉलो करना होगा| नए नियमों के तहत सभी कंपनियां को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा| राइट ऑफ़ ए नियम लागू होने से सभी कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने में मदद मिलगी| नया नियम बताता है कि Airtel, Jio, Vi, Bsnl जैसी टेलीकॉम कंपनियां कहां-कहां अपना नया मोबाइल टावर लगा सकती है|यह भी कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने के लिए नए तामजम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी| पहले कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने के लिए कई जगह से परमिशन लेनी पड़ती थी लेकिन अब सिर्फ एक जगह से ही परमिशन लेनी होगी इन नियमों को पब्लिक और कंपनियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है|नया ROW नियम ट्रांसपेरेंसी और एफिशिएंसी प्रदान करने के लिए डिजिटल रिकॉर्ड बनाए रखने की प्रक्रिया को सरल बनाता है कुछ दिन पहले टेलीकॉम ऑपरेटरों ने सरकार से ROW नियम लागू करने का आग्रह किया था| उनका कहना था कि इन नियमों से पारदर्शिता आएगी और एफिशिएंसी भी बेहतर होगी|