Singham Again Movie Review सिंघम अगेन मूवी रिव्यू, हिट या फ्लॉप?

Singham Again Movie Review सिंघम अगेन मूवी रिव्यू, हिट या फ्लॉप?

 

रोहित शैट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म सिंघम अगेन जो 1 नवम्बर को रिलीज हुई थी मूवी के स्टार कॉस्ट की बात करे तो मूवी में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, सलमान खान, करीना कपूर, दीपिका पदुकोण, अर्जून कपूर, और जैकी श्रॉफ दिखने वाले हैं

 

 

मूवी स्टोरी

सिंघम अगेन मूवी की कहानी रामायण के ऊपर बनी हुई है जिसमें सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनी (करीना कपूर) को मूवी के विलन (अर्जुन कपूर) उठा कर लंका ले जाते है और सिंघम ओर उसके सारे साथी मिलकर कैसे अपने दुश्मन को हराकर सिंघम की पत्नी को वापस लाते हैं यही इस मूवी में बताया गया है

 

मूवी बजट और कलेक्शन

अगर मूवी के बजट की बात करे तो मूवी का बजट लगभग 350-375 करोड़ रहा है अब बात करते है मूवी के कलेक्शन की आखिर मूवी ने 10 दिन में कितना कलैक्शन किया है मूवी ने रिलीज के पहले ही दिन 43.5 करोड़ का कलैक्शन किया दूसरे दिन 41.5 करोड़ का कलैक्शन किया तीसरे दिन मूवी का कलैक्शन 35.75 करोड़ रहा चौथे दिन मूवी का कलैक्शन 18 करोड़ रहा पांचवे दिन मूवी ने 14 करोड़ कमाए छठे दिन मूवी ने 10.5 करोड़ कमाए सातवें दिन का कलैक्शन 8.75 करोड़ रहा आठवें दिन का कलैक्शन 8
करोड़ रहा नवें दिन का कलैक्शन 12.25 करोड़ रहा दसवें दिन मूवी ने 13.25 करोड़ कमाए इसी तरह मूवी के ग्यारहवें दिन का कलैक्शन 4.25 करोड़ रहा जिसको टोटल मिलकर मूवी 11 दिन में लगभग 230 करोड़ के आस पास कमाई कर चुकी है

 

हिट या फ्लॉप

मूवी के हिट और फ्लॉप होने की बात करे तो आप इसका अंदाजा मूवी के बजट और कलेक्शन से लगा सकते है मूवी के बजट और कलेक्शन की बात करे तो मूवी का बजट लगभग 350 से 375 करोड़ रहा है और मूवी का ग्यारह दिन का कलैक्शन 230 करोड़ के आस पास रहा है यानी मूवी अभी तक अपने बजट के बराबर भी नहीं कमा पाई है

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *